छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
बड़ी खबर: भीषण सडक हादसा, तीन लोग की मौत 5 गंभीर रूप से घायल, सफारी और ट्रक्टर मे हुई भिड़त

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत आज एनएच 39 पर हुआ भीषण सडक हादसा हुआ जिसमें सफारी और ट्रेक्टर में भिड़ंत होने से तीन लोग की मौत 5 गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बमीठा थाना अंतर्गत एक मोटरसाइकिल मे 4 लोग सवार थे जो बरसात होने के कारण रोड किनारे खडे ट्रेक्टर ट्राली के नीचे बैठे थे जिसमे सफारी ने जोरदार टक्कर मार दी। सभी लोगो को जिला अस्पताल भेजा गया बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी की घटना, बमीठा पुलिस और एम्बुलेंस मोके पर।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा-खजुराहो)