भारतीय सिन्धू शाखा छतरपुर इकाई ने हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

छतरपुर। भारतीय सिंधु सभा जिला शाखा छतरपुर द्वारा छतरपुर की सिंधी धर्मशाला में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें। अहमदाबाद में हुई एक सड़क दुर्घटना में सिंधी समाज के सात युवाओं के दुखद निधन के समाचार से छतरपुर की समस्त सिंधी समाज में शोक की लहर। समाज के लोगों ने मृतकों के प्रति कैंडल जलाकर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस श्रद्धांजलि सभा में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश के उपाध्यक्ष लालचंद लालवानी, सिंधी समाज के अध्यक्ष श्याम आडवाणी, दिलीप पंजवानी, अमर बिरयानी, युवा शाखा के अध्यक्ष मयंक रतनानी, हरीश लालवानी, राजेंद्र चुघवानी, सतीश वाधवानी, श्रीकांत तोलानी, कमल वासवानी, आनंद रतनानी, किशन औटवानी, निक्की वासवानी, सौरभ वासवानी, नितिन बिरयानी, मयंक नागवानी, दीपक, प्रेमचंद, शुभम आडवाणी उपस्थित रहे।











