छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को विद्यालय, शैक्षणिक संस्थानों में जाकर किया जा रहा साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक
छात्र-छात्राओं की सायबर से संबंधित जिज्ञासाओं की दी जा रही जानकारी, समस्याओं का किया जा रहा समाधान

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा विश्वविद्यालय विद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्वयं जाकर महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के छात्र-छात्राओं की जागरूकता हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में साईबर सैल टीम द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 छतरपुर मे सायबर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। एवं थाना बिजावर क्षेत्र के विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओ को सायबर अपराध जैसे- ऑनलाईन वित्तीय धोखाधडी ,हैकिंग , फर्जी कॉल , फिसिंग, सोशल नेटवर्किंग, साइबर ब्लैकमेलिंग, साईटो पर अफवाह फैलना , ऑनलाईन गिरफ्तारी, सेक्सटॉर्सन आदि जैसे सायबर अपराधो से बचाव हेतु जागरूक किया गया। क्या करे.? , क्या न करे.? जैसे उपाय बताये गये।
साथ ही पुलिस मुख्यालय के “अभिमन्यु अभियान” के तहत जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में कमी लाने एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोड़ते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।