मैं हूं अभिमन्यु” अभियान का मैराथन दौड़ से हुआ शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक छतरपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
छतरपुर। “मैं हूं अभिमन्यु*” समाज को जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय का एक अभियान है। “मैं हूं अभिमन्यु” इस चक्रव्यूह को तोडूंगा- यह अभियान सहयोग, सम्मान, समानता पर आधारित है।
आज दिनांक 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र वासियों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।
इस अभियान के शुभारंभ पर छतरपुर पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित करवाई गई, दौड़ में दिशा लर्निंग सेंटर पुलिस लाइन छतरपुर, विभिन्न विद्यालय, स्पोर्ट के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। दौड़ पुलिस लाइन से प्रारंभ हुई, महल तिराहा से होते हुए छत्रसाल चौराहा पुलिस हेलमेट बैंक में समापन हुआ। यातायात मोबाइल द्वारा मैराथन दौड़ की पायलेटिंग की जा रही थी। दौड़ में आने वाली बालिका प्रथम तुलसा, द्वितीय संध्या, तृतीय सपना तथा बालक प्रथम ऋतिक, द्वितीय अंकुर, तृतीय रवि को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
“मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के भव्य शुभारंभ में आयोजित मैराथन दौड़ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, महिला सुरक्षा शाखा उपनिरीक्षक तबस्सुम खान, सूबेदार पुलिस लाइन प्रभा सिलावट, दिशा लर्निंग केंद्र पुलिस लाइन से छात्र-छात्राएं पुलिस परिवार के बच्चे, विभिन्न विद्यालयों, स्पोर्ट के बच्चे सम्मिलित रहे।