छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में आयोजित होने वाले संकल्प साधना शिविर हेतु किया आमंत्रित

छतरपुर। आज भगवती मानव कल्याण संगठन की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू द्विवेदी ने छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री बाल्मीकि चौबे सहित जिले के अन्य प्रतिष्ठित लोगों को पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में 10,11 एवं 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 129 वें शक्ति चेतना जनजागरण संकल्प साधना शिविर हेतु आमंत्रित किया।