मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
मां बघराजन मंदिर में कन्याभोज व भंडारा कल

मां बघराजन मंदिर में कन्याभोज व भंडारा आ
छतरपुर। शहर के बाईपास रोड स्थित प्राचीन मां बघराजन देवी मंदिर में कल हवन, कन्याभोज व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि इन दिनों शक्ति की भक्ति में सभी श्रद्धालु लीन हैं।
नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के समस्त देवी मंदिरों व पंडालों में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन चल रहे हैं इसी तारतम्य में हर नवरात्रि की तरह इस बार भी आश्विन शुक्ल नवमी दिनांक 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मां बघराजन मंदिर में सुबह से विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन होगा तत्पश्चात कन्याभोज व भंडारे का आयोजन किया जाएगा साथ ही भजनों की प्रस्तुतियां होगी ।
मां बघराजन देवी जी पब्लिक ट्रस्ट छतरपुर एवं मंदिर से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को दर्शन करने व प्रसाद ग्रहण करने आमंत्रित किया है ।