विलुप्त हो रहे खेलो को बचाने में तन मन धन से सहयोग करूंगा: राजेश शुक्ला
ओटापुरवा में पहलवानो ने कुश्ती के दंगल में दाव पेंच के कर्तव्य दिखाए

छतरपुर। जिले की राजनगर जनपद अंतर्गत ओटापुरवा के दंगल में कई राज्यों के महिला एवं पुरूष पहलवानो ने दिखाए कुश्ती के दाव पेंच निर्मोही अखाड़ा के श्रीराम बाबा ने दांव पेंच से दर्शकों के दिल जीते तालियां बजाकर दर्शकों ने उत्साह बढ़ाया महिला पहलवानो ने भी दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
दंगल के मुख्य अतिथि बिजावर विधायक श्री राजेश शुक्ला (बबलू भैया) ने बुंदेलखंड में विलुप्त हो रहे खेलो को जीवित रहने के लिए हम तन मन धन से अगले साल से सहयोग करेंगे ओटापुरवा के सरपंच प्रतिनिधि आनन्दी पटेल एवं गॉंव वालो को कुश्ती दंगल के आयोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शशिकांत अग्रनोत्री, बसारी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह, लखन मिश्रा परवा, राजू पटेल सरपंच झमटुली, खैरी सरपंच राठी, मोहन पटेल झमटुली, रामेश्वर पटेल ओटा, मनोज पांडे, कार्यक्रम का संचालन पांडे जी ने किया।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)