छतरपुर

जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा मजदूरी भुगतान में लापरवाही पर जीआरएस पर की कार्यवाही

संलग्नीकरण अवधि का 50 प्रतिशत मानदेय राजसात किया

@छतरपुर। जिला पंचायत सीईओ एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक नमः शिवाय अरजरिया ने रामखमेश कुशवाहा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पहरा जनपद पंचायत गौरिहार के विरुद्ध संलग्नीकरण अवधि का 50 प्रतिशत मानदेय राजसात करने की कार्यवाही की है।

यह कार्यवाही प्रधानमंत्री आवास के सर्वे कार्य में लापरवाही एवं मनरेगा मजदूरी भुगतान में लापरवाही पर की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास में मनरेगा मजदूरी भुगतान में अनियमितता एवं सर्वे कार्य में लापरवाही के आरोपो की जांच हेतु कार्यालयीन आदेश 50 प्रतिशत मानेदय पर कार्यालय जनपद पंचायत गौरिहार में संबद्ध कर जांच दल गठित करते हुए जांच संस्थित की गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरिहार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रेषित किया गया। प्रतिवेदन में लगाये आरोपों के संबंध में स्पष्ट रूप से प्रतिवेदित नहीं किया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके की संबंधित ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शिकायत कर्ताओं का आवास प्लस में सर्वे क्यों नहीं किया गया है, कारण स्पष्ट न होने से स्वतः ही संबंधित ग्राम रोजगार सहायक दोषी है। जिससे रामखमेश कुशवाहा ग्राम रोजगार सहायक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरिहार के जांच प्रतिवेदन अनुसार रिक्त ग्राम पंचायत सिसोलर में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है एवं संलग्निकरण अवधि का 50 प्रतिशत मानदेय राजसात किया गया है।

Related Articles

Back to top button