ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी तथा खेल प्रशिक्षकों से खेल के मैदान एवं संसाधनों के संबंध में की गई चर्चा

मध्यप्रदेश। पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन छतरपुर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2024-25 के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला छतरपुर अगम जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेंद्र कोष्ढा एवं खेल प्रशिक्षकों द्वारा शिविर की आयोजन की तिथि, समय एवं भाग लेने वाले बालक बालिकाओं की आयु, इनडोर, आउटडोर खेल व मैदान एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के संबंध में चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा जिला मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु आयोजित मीटिंग में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री राजेंद्र कोष्ढा, राजकीय खेल मलखंब, जूडो, कराटे, क्रिकेट, वालीबाल, बास्केटबाल इत्यादि संबंधित खेल प्रशिक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।