मध्यप्रदेशकटनी

जिला प्रशासन की किसानों के प्रति सख्त कार्यवाही

घर तोड़ने का किसान को थमाया नोटिस, किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

कटनी। प्रशासन की किसानों के प्रति सख्त कार्यवाही, घर तोड़ने का किसान को थमाया नोटिस, किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार।

मामला कटनी के ग्राम मझौली टोला ग्राम पंचायत गैतरा पोस्ट झिंझरी थाना माधवनगर तहसील व जिला कटनी में स्थित खसरा नं. 378/1 भूमि रकवा 26 हे म.प्र.शासन मद में दर्ज है तथा उक्त रकवे खसरे की भूमि में आज से 50 वर्ष पूर्व से ग्राम के लगभग 150 ग्रामवासी अपना-अपना माकान बनाकर निवास कर रहे है तथा उक्त भूमि आज से 50 वर्ष पूर्व से ही म.प्र. शासन के नाम पर कालम नं.03 में दर्ज चली आ रही है।

यह कि उक्त वर्णित रकवे खसरे की भूमि के बगल से खसरा 378/2 लगी हुई है जिसका रकवा 2.5हे. है जिसमें ग्राम के लगभग 4 व्यक्तियों द्वारा माकान बनाकर आज से 5 वर्ष पूर्व से निवास किया जा रहा है

यह कि उकत ग्राम में स्थित खसरा नं. 378/2 को हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक व राजस्व अधिकारियों द्वारा जांच करते हुये म.प्र.शासन के स्थान पर आबादी भूमि घोषित कर दिया गया है जबकि उक्त भूमि से लगी हुई खसरा नं. 378/1 भूमि रकवा 26 हे म.प्र. ‘शासन मद में दर्ज है जिसमें आज से 50 वर्ष पूर्व से उक्त भूमि के अंश भाग में ग्राम के लगभग 150 ग्राम वासियों द्वारा अपना-अपना माकान बनाकर तथा वर्तमान में दिये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी माकान बनाकर अपने परिवार सहित निवास किया जा रहा है।

ग्रामवासियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया 150 परिवार पिछले 50 साल से जहाँ निवास करते हैं उस भूमि खसरा 378/1 के अंश भाग को आबादी किया जाना चाहिए था, परन्तु छल पूर्वक किसी विशेष परिवार को लाभ दिलाने की नीयत से राजस्व अधिकारियों द्वारा खसरा 378/2 को आबादी घोषित कर दिया गया है जहाँ मात्र 4 परिवार निवास करते हैं। अधिकारियों के कपटपूर्ण रवैये से 150 परिवार बेघर हो रहे हैं, साथ ही म प्र शासन की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button