मध्यप्रदेशकटनी

भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों से प्रेरित करना कथा का उद्देश्य

कथा व्यास जी के मधुर शब्दों से श्रीमद् भागवत कथा का कराया जा रहा रसपान

कटनी। जिले के कैमोर उद्योगीक नगरी मे श्रीमद् भागवत कथा वार्ड नम्बर 4 मे आयोजित की जा रही है ज्ञान यज्ञ सप्ताह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कैमोर नगर परिषद पार्षद ऋचा मनीष नवैत व स्थानीय समिति के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

कन्हैया की पावन नगरी वृंदावन धाम से आए कथा व्यास जी महाराज श्री छोटे ठाकुर जी इस कथा का रसपान करा रहे है। पार्षद ऋचा मनीष नवैत ने बतलाया की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वार्ड के स्थानीय समिति द्वारा तथा जन सहयोग के साथ कराया जा रहा है।

श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन सभी सहयोगियों व गठीत कमेटी के सहयोग से प्रारंभ है । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों को भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों से प्रेरित करना और समाज में धार्मिक एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। कथा व्यास छोटे ठाकुर जी महाराज ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा के रसपान से जन जन का कल्याण होता है ईश्वर के प्रति लोगों की आस्था विश्वास जागरूक होती है।

हिन्दू धर्म मे सर्वश्रेष्ठ ग्रंथों मे श्रीमद् भागवत कथा को बताया गया है जो जिवन को पावन करती है श्रीमद् भागवत कथा एक ऎसी कथा है जिसके सुनने मात्र से लोक परलोक तक के बिगडे काज सवर जाते हैं। कथा वाचक जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न चरित्रों का वर्णन किया गया। कथा को श्रवण करने भारी संख्या मे भक्तो की उपस्थिति देखी जा रही है अमृतमय वाडी से रसपान करने वाले भक्त उत्साह पूर्वक कथा स्थल पहुच कर भगवान श्री राधारानी की कथा श्रवण कर रहे हैं।

पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा-
श्रीमद् भागवत कथा का समापन व पूर्णाहुति 12 नवम्बर को तथा 13 नवम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमे सर्व प्रथम कंया भोज के साथ भंडारा प्रारंभ होगा।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button