मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

नव नियुक्त ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने किया श्रमदान एवं शहर का किया भ्रमण

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में नगरपालिका छतरपुर द्वारा नव नियुक्त ट्रेनी आईएएस अधिकारियों और सामाजिक संगठनों, छात्राओं के साथ मिलकर प्रताप सागर तालाब की सामूहिक श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की। उपस्थितजनो को ग्लब्स प्रदान कर स्वच्छता के लिए आवश्यक सामग्री एकत्रित करके तालाब के घाट की साफ-सफाई किए।

नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के माध्यम से न केवल सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ किया गया बल्कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक भी किया गया। इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी नीतेश चौरसिया ने स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में जानकारी दी।

श्रमदान कार्यक्रम के बाद नव नियुक्त ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने शहर के वार्ड 30 का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं तथा आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया। वार्ड में बांस से बनाए जा रहे पारंपरिक उपकरणों को भी अधिकारियों ने देखा, जो वहां के निवासियों की आजीविका का एक प्रमुख साधन हैं।

इस दौरान उन्होंने इन हस्तशिल्प कार्यों के महत्व और इन्हें आगे बढ़ाने के उपायों के बारे में भी चर्चा की। और नव नियुक्त ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने नगरपालिका सभाकक्ष में अपने अपने विचार साझा किए। सीएमओ दिनेश तिवारी द्वारा नगरपालिका परिषद से सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराया गया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर, वार्ड पार्षद दिलीप रैकवार, रामस्वरूप बाल्मिक, वार्ड प्रतिनिधि सुनील वर्मा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं प्रताप नव युवक संघ प्रदीप सेन, नवीन माध्यमिक विद्यालय शिक्षक ममता पटैरिया, छात्राएं एवं सफाईकर्मी मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button