पुलिस अधीक्षक ने 23 आरोपियों से अधिक, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी व गुम/अपहृत की दस्तयाबी हेतु इनाम किया उद्घोषित

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के विभिन्न थानों के फरार वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, गुम/अपहृत की दस्तयाबी हेतु इनाम की उद्घोषणा की गई है।
थाना लवकुशनगर के एक चोरी के प्रकरण में अज्ञात आरोपी पर ₹10000
थाना लवकुशनगर के हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपी पप्पू उर्फ कृष्णकांत गर्ग निवासी ग्राम मुड़ेरी पर ₹5000
थाना लवकुशनगर के अवैध वसूली, मारपीट के प्रकरण में आरोपी अंचल चौरसिया निवासी महाराजपुर एवं आरोपी पुट्टी रावत निवासी ग्राम पीरा पर ₹3000
थाना नौगांव के गोवंश प्रतिषेध अधिनियम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में फरार आरोपी उडु उर्फ शहजाद, राजा मामू पिता हुसैन खान, कल्ला अली पिता सैयद निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ पर ₹10000
थाना जुझार नगर में हत्या के प्रयास एवं एससी-एसटी के आरोपी दिलीप सिंह, अरविंद सिंह, यशपाल सिंह निवासी ग्राम ज्योराहा के विरुद्ध ₹7000
थाना गढ़ी मलहरा के प्रकरण में हिपेन्द्र सिंह एवं दीपेंद्र सिंह निवासी ग्राम निवारी पर ₹5000
थाना बमीठा में छेड़छाड़ के आरोपी वरदान घोष पिता विजय निवासी ग्राम गढ़ा पर ₹3000 एवं अवैध वसूली मारपीट के प्रकरण में आरोपी अमित वाल्मीकि पिता रज्जू निवासी बख्तरी थाना कोतवाली जिला पन्ना पर ₹3000
थाना सिविल लाइन के एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी शिवम सेन पिता राजकुमार निवासी ग्राम कदारी एवं अमित दुबे पिता जवाहर दुबे निवासी ग्राम गठेवरा पर ₹5000
थाना ओरछा रोड के रास्ता रोककर, मारपीट, अवैध वसूली प्रकरण के 7 अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध ₹5000
थाना जुझार नगर, प्रकाश बम्होरी, गढ़ी मलहरा, सटई, गोयरा, भगवा, ओरछा रोड, मातगुवां, लवकुशनगर के 16 गुम/अपहृत प्रकरण में दस्तयाबी हेतु तीन-तीन हज़ार के इनाम की उद्घोषणा
लंबित स्थाई वारंटी जो माह दिसंबर 2012 से पूर्व के हैं उन पर ₹7000, वर्ष 2013 से 2017 तक के ₹5000, वर्ष 2018 से वर्ष 2023 तक ₹2000, एवं 1 जनवरी 2024 से जारी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु ₹1000 के इनाम की उद्घोषणा की गई है।
अभी हाल में थाना अलीपुरा में चोरी के तीन प्रकरणों में फरार आरोपी ₹7000 के इनामी उत्तम राजपूत पिता रामकृपाल निवासी मझगवां राठ जिला हमीरपुर, थाना लवकुश नगर के पांच – पांच हज़ार के इनामी मारपीट के प्रकरण के आरोपी कल्लू खटीक एवं अवैध वसूली व मारपीट प्रकरण के आरोपी मुकेश रजक को गिरफ्तार किया गया है। थाना जुझार नगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत तीन – तीन हज़ार रुपए के इनाम में दो की दस्तयाबी की गई है।