मध्यप्रदेशगौरिहारछतरपुरसागर संभाग

बड़ी खबर: नशे का सामान बेचने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन

नशीली सामग्री कोडीन फास्फेट & ट्राई प्रोलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप की 240 सीसी जप्त और 2 आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर। SP अगम जैन के आदेश पर नशे का सामान बेचने वालों पर सरवई पुलिस का एक्शन। नशीली सामग्री कोडीन फास्फेट & ट्राई प्रोलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप की 240 सीसी जप्त और 2 आरोपी गिरफ्तार। बांदा उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से हुई थी सप्लाई, विक्रेता एजेंसी संचालक शोभित गुप्ता एवं खरीददार रवि पटेल दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

यह हैं पूरा मामला-
दिनांक 11.04.24 की शाम मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नांद तिगैला का एक व्यक्ति अपने घर के सामने नशीली कफ सिरप अवैध बिक्री करने के हिसाब से रखे हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम नांद तिगेला पहुंची। संदेही व्यक्ति रवि पटेल से पूछताछ की गई एवं तलाशी पंचनामा के आधार पर संदेही के स्वामित्व में घर के सामने दरवाजे से लगी रखी पेटी की तलाशी समक्ष गवाहन ली गई।

संदेही रवि पटेल के पास से एस-कफ लिखी पेटियों में भरे अवैध नशीली दवा के सीरप कोडिंग फास्फेट & ट्राई पलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप की 240 सीसी मिले। प्रत्येक सीसी की मात्रा 100 ml एवं कीमत 175 रुपए अंकित थी। प्रमाणित दस्तावेज में संबंधी जानकारी मांगी गई जो नहीं होना बताया। साक्ष्यों के अनुसार उक्त दवा नशे के रूप में उपयोग में लाने हेतु बेची जानी थी।

उक्त नशे के रूप में उपयोग में लाने हेतु 240 कोडीन फास्फेट & ट्राई प्रोलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप कुल मात्रा 24 लीटर कीमती करीबन 42000 रुपए समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना सरवई में अपराध क्रमांक 17/24 धारा स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम की धारा 8, 21, 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त अभियुक्त रवि पटेल बांदा के मेडिकल एजेंसी संचालक शोभित गुप्ता से उक्त नशीली शीशियां अवैध रूप से खरीद कर लाया था। आरोपियान रवि पटेल एवं शोभित गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। मामले से संबंधित विवेचना कार्यवाही जारी है। इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतुल कुमार झा प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, आरक्षक राम प्रताप कुशवाहा, आरक्षक अमित राजपूत, आरक्षक अतुल मिश्रा, आरक्षक सुनील कुमार, एवं आरक्षक प्रवीण कुमार की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button