ब्रम्ह देव के दरवार मे भक्तो ने दिखाई अपनी भक्ति, भावविभोर होकर कि जा रही पूजा अर्चना
ब्रम्हदेव के दरवार मे अखंड रामायण के साथ विशाल भंडारा आयोजित

कटनी। विजयराघवगढ़ राजा सरयू प्रसाद की धार्मिक नगरी मे इन दिनो हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी किला मे विराजमान ब्रम्हदेव के दरवार मे अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है जिसका समापन व पूर्णाहुति कल होगी पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
ब्रम्हदेव के उपासक व विजयराघवगढ़ थाने मे अपनी सेवा दे रहे पंडित अरविन्द गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले कई वर्षो से बाबा की सेवा कर रहा हू बाबा की शक्तियों का मुझे जब से ज्ञान हुआ तब से मै सबसे अधिक समय बाबा की सेवा मे व्यतित कर्ता हू। बाबा अपने भक्तों की मुरादें हमेशा पूरी करते हैं उनहे दिल से याद किया जाए तो वह सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
वही नगर के समाज सेवी ब्रम्हदेव के उपासक रामनारायण गुड्डा सोनी ने जानकारी देते हुए ब्रम्हदेव की शक्तियों का गुडगान करते हुए कहा की लगभग 15 वर्षो से ऎतिहासिक किले मे ब्रम्हदेव के दरवार के समकक्ष विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन भक्तो के सहयोग से किए जाते है सभी भक्त बाबा के दरबार मे आते हैं और अपनी मुरादें पाकर अपनी झोली भर कर लौटते हैं।
बरमबाबा कमेटी इस तरह के धार्मिक आयोजन वर्ष मे कई बार करती है और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा बाबा का आशिर्वाद रहा तो आने वाले समय मे धार्मिक आयोजन और भव्यता के साथ किए जाएगे सभी भक्त बाबा जी की सेवा मे बढ चढ कर सहयोग करते हैं व उपस्थिति होगर कमेटी के लोगों का हौसला बढाते है जिसके लिए मै सभी का आभारी हूं। कार्यक्रम को लेकर किले को दुल्हन सा सजाया गया बर्म देव के चाहने वालो का सम्मान पूर्वक स्वागत कर पूजा अर्चना मे सामिल किया जाता है।
(रिपोर्टर- शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)