छात्रों के साथ हुई लापरवाही 21 छात्र पहुचे स्वास्थ्य केंद्र
डीपीसी और वार्डन की लापरवाही से बच्चो की जान जोखिम मे, हादसे ने खोली पोल

कटनी। विजयराघवगढ़ कस्तूरबा गाधी गर्ल्स छात्रावास मे बच्चों के साथ भोजन मे लापरवाही की बजह से बच्चो की जान जोखिम मे। कस्तूरबा गाधी छात्रावास मे विगत लगभग एक वर्षो से शिकायतो का बाजार गर्म रहा किन्तु कटनी मे बैठे डीपीसी की महरवानी से सिर्फ जाच के नाम पर दिखावा किया जाता रहा आखिर कार हराम की कमाई ने अपना रंग दिखा दिया लापरवाही की जबह से छात्रावास मे रह रही 21 छात्राऐ व महिला चौकिदार की हालत गम्भीर हुई।
मामले को दवाने के लिए वार्डन व जिले के सम्बंधित अधिकारी हर उपाय कर रहे हैं। जैसा की सभी जानते हैं की ठंड अभी इतनी नही हुई की बच्चो को ठंड लगी हो या फिर जिस तरह कहा जाता है की एक बच्ची को उल्टी हुई तो देख कर सभी बच्चियो को उल्टी होने लगी बच्चों मे डर का महौल देखा गया जिससे बच्चों ने तो मामले को छुपाने का कार्य किया किन्तु महिला चौकिदार ने अपने आसूओ के सैलाव के साथ वार्डन व सहायक वार्डन की पोल खोल दी। और कहा की इन दोनों की तानाशाही बच्चे बर्दाश्त नही कर सके खाने मे लगातार लापरवाही हो रही थी।
पूर्व मे हुई शिकायत-
कस्तूरबा गाधी मे हो रही लापरवाही और बच्चों की शिकायत पर वार्ड पार्षद राजेश्वरी हरीश दुवे ने अंय पार्षदो के साथ छात्रावास का निर्माण किया तथा लापरवाही मिलने के बाद पत्राचार कर शिकायत की गयी किन्तु महरवानी बटोर रहे सम्बन्धित अधिकारी ने सिर्फ जाच के नाम पर वार्डन को सुरक्षित कर लिया और बच्चों के साथ लापरवाही का दौर चलता रहा। हालांकि वार्डन अपने खास शुभचिंतक के साथ विधायक के पास भी अपने आप को निर्दोष बताने पहुची किन्तु छात्रों के हितैसी विधायक ने उल्टा फटकार लगा रस्ता दिखाया और कहा बच्चों के साथ लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी।
छात्रों के हित मे विधायक हुए क्रोधित-
कस्तूरबा गाधी छात्रावास के बच्चों के साथ लापरवाही करने वालो के खिलाफ विधायक ने नाराजगी व्यक्त की और कहा छात्रों के साथ किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी बचने के लिए बहाने बताए जा रहे। 21 बच्चों का स्वास्थ्य एक साथ बिगड़ना कोई बडी लापरवाही हुई है।
परिजनों का आरोप–
छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया है की लगातार यहा लापरवाही के साथ बच्चों को डरा धम्का कर रखा जाता है। वार्डन व सहायक वार्डन के डर से कोई बच्चा नही बोल पाता किन्तु आज हादसा सब कुछ व्यान कर रहा है। अधिकारीयों से उम्मीद नही अब छात्रों को सुरक्षित विधायक ही कर सकते हैं लापरवाही के साथ बच्चों का भविष्य भी यहा अंधकार मे है हमारै बच्चों की जाच आज अगर जाती तो कौन जिम्मेदार होता।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)