मामूली विबाद पर युवक ने दो कों मारी गोली, हालत गंभीर

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में बढ़ता अपराध, बमीठा थाना क्षेत्र के कुटिया गांव में चली गोली दो की हालत गंभीर एक को मामूली चोट जिसमें एक को किया गया ग्वालियर रेफर,तीन लोग हुए घायल, चचेरे भाई ने अवैध कट्टे से दिया घटना को अंजाम, आरोपी फरार
चौक समारोह में रात्रि में हुए मामूली विवाद पर युवक ने दो को मारी गोली, तीसरे व्यक्ति को आई मामूली चोट, एक 37 वर्षीय युवक की कनपटी में लगी गोली हालत गंभीर होने की वजह से छतरपुर के निजी मिशन अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, दूसरे व्यक्ति के हाथ में लगी गोली हालत गंभीर छतरपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है इलाज, तीसरे व्यक्ति को आई मामूली चोट, मामला बमीठा थाना क्षेत्र के कुटिया गांव का, मौके पर सिटी कोतवाली थाना एवं बमीठा थाना पुलिस मौके पर, परिजनों के बताए अनुसार युवक ने दो राउंड किया फायर एक को कट्टे बट मारी।











