मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
मवेशी के बचाने के चक्कर में स्कुटी सवार पेड़ से टकराकर घायल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत मध्यप्रदेश हाईवे 339 पर रात्रि साढ़े सात बजे के करीब खजुराहो से छतरपुर जा रहे शकील अहमद रोड़ पर बैठी मवेशियों को बचाने के चक्कर में पेड से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गए गम्भीर रूप से घायल शकील अहमद को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)