महाविद्यालय में संविधान दिवस तथा डॉ०हरीसिंह गौर की जयंती समारोह का आयोजन
संविधान पर केंद्रित भाषण प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

गढ़ाकोटा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार संविधान दिवस तथा डॉ०हरीसिंह गौर जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मनोज तिवारी थे। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री शमिक कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ०घनश्याम भारती ने की।
कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन,सरस्वती पूजन के साथ हुआ। छात्रा शिवानी सोनी तथा छात्र अमित खरे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर भारतीय संविधान तथा संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर पर केंद्रित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी सोनी ने, द्वितीय स्थान दुर्गेश अहिरवार ने तथा तृतीय स्थान अमित खरे ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ०कलसिंह पटेलिया ने किया तथा आभार श्री बृजलाल अहिरवार ने व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री मनोज तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा की भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जिसमें सभी को समानता का अधिकार दिया गया है। विशिष्ट अतिथि श्री शमिक कुमार शर्मा ने कहा की भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ० भीमराव अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। संविधान का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ० घनश्याम भारती ने कहा कि डॉ० भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे उन्होंने पूरी तत्परता के साथ भारतीय संविधान के निर्माण में अपना योगदान दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि डॉ० हरीसिंह सिंह गौर बुंदेलखंड के ऐसे शिक्षाविद एवं विधिवेत्ता थे जिन्होंने अपनी वसीयत का 2/3 भाग जो लगभग उस समय का 2 करोड़ सागर विश्वविद्यालय के लिए दान किया। सुश्री आकृति खरे ने भी भारतीय संविधान पर अपना वक्तव्य दिया। संविधान दिवस तथा गौर जयंती समारोह कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।