ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल, नेतन्याहू से जंग पर करेंगे बात, हमास की इकलौती महिला नेता की हुई मौत, इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह किए

तेल अवीव। इजराइल और हमास की जंग का आज 13वां दिन है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल से एकजुटता दिखाने के लिए तेल अवीव पहुंचे हैं। यहां वो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हेर्जोग से मुलाकात करेंगे। इस बीच डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि गाजा पर उनके हमले में हमास की एकलौती महिला नेता जमिला अल शांति मारी गई है।
वो हमास के को-फाउंडर अब्देल अजीज अल रंतिसी की पत्नी थी। रंतिसी की दूसरे इंतिफादा के दौरान 2004 में इजराइल हमले में मौत गई थी। जमिला 2021 में ही हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो की मेंबर बनी थी।
वहीं, इजराइल ने देर रात लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। इजराइल की डिफेंस फोर्सेज का दावा है कि इन हमलों में ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी के स्मारक को निशाना बनाया गया।
दरअसल, कासिम सुलेमानी ईरान के मशहूर कमांडरों में से एक था। 2020 में एक अमेरिकी अटैक में उसकी जान चली गई थी।