मध्यप्रदेशभोपाल संभाग
बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई निशा बांगरे की विशेष अनुमति याचिक, डिप्टी कलेक्टर को हाईकोर्ट जाने को कहा, इस्तीफे की मंजूरी मांग रही अफसर

मध्यप्रदेश। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। SC ने निशा की विशेष अनुमति याचिका को खारिज करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। दरअसल, निशा चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा अमान्य कर दिया। उन्हें कहा गया कि उन्होंने शासन के निर्देशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता और गंभीर कदाचरण किया है। जिसके बाद निशा ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी।