मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
जिले में एक बार फिर देखने को मिला हिंदू मुस्लिम भाईचारा
शांतिपूर्ण माहौल में रोजेदारों ने मस्जिदों में जाकर अदा की जुमे की नमाज, तो वही होली खेलने वालों ने जमकर खेली होली, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी की हर गतिविधि पर रही पैनी नजर, चप्पे चप्पे पर पुलिस रही मौजूद

छतरपुर। जिले में एक बार फिर हिंदू मुस्लिम भाईचारा देखने को मिली, एक साथ जुमे की नमाज और होली का त्यौहार होने के बावजूद भी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया, जहां एक तरफ मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की तो वही हिंदू समाज के लोगों ने पूरे जोश के साथ जमकर होली खेली, डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अगम जैन के निर्देशन में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज और होली एक साथ होने पर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही, साथ ही डीआईजी, कलेक्टर, एसपी शहर की हर लोकेशन और गतिविधियो पर भी नजर रही, फिलहाल शहर में पूरी तरीके से शांति व्यवस्था का माहौल रहा…एक तरफ रोजेदारों ने मस्जिदों में जाकर जुमे की नमाज अदा की तो वही होली खेलने वाले अपनी होली भी जमकर खेलते नजर आए।