पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल ने किया पैदल भ्रमण

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता हेतु एवं अपराध नियंत्रण एवं संदिग्धों की निगरानी हेतु जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस निरंतर भ्रमण कर रही है। वाहनों की चेकिंग निरंतर की जा रही है।
आज पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में छतरपुर नगर में पुलिस बल द्वारा पैदल भ्रमण किया गया। पन्ना रोड, सटई रोड, बाजार परिसर, चौराहा, सार्वजनिक स्थलों में पुलिस भ्रमणशील रही, फिक्स पॉइंट में पुलिस बल तैनात रहा।
अनावश्यक एकत्र एवं घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, पूछताछ की गई।
इसके साथ ही नगर वासियों से अपराधिक गतिविधियों के प्रयोजन से घूमने वाले, संदेही एवं संदिग्ध व्यक्तियों संबंधी सूचना पुलिस से साझा करने हेतु अपील की गई।
दुकान संचालकों से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रखें, अपील की गई।
साथ ही यह चेतावनी दी गई, आपराधिक गतिविधियों एवं संगतों से दूर रहें। अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में छतरपुर नगर के साथ-साथ जिले के सभी नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा पैदल भ्रमण किया जा रहा है। अपराधिक गतिविधियों में संयुक्त पाए जाने पर कार्यवाही भी की जा रही है।