पुलिस की अवैध हथियार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, आधा दर्जन हथियार जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। आज रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान छतरपुर पुलिस के विभिन्न थानों में अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों से दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी विनोद पांडे बेटा मोतीलाल पांडे निवासी लोधी कुइया के पास छतरपुर के पास से अवैध हथियार देशी कट्टा जप्त किया गया। आरोपी विनोद कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा निवासी किशोर सागर के पास छतरपुर के पास से धारदार अवैध हथियार जप्त किया गया। उक्त दोनों अपराधी आदतन अपराधी हैं आरोपी विनोद पांडे के विरोध मारपीट छेड़छाड़ अवैध हथियार जैसे 4 अपराध एवं आरोपी विनोद कुशवाहा के विरुद्ध चोरी अवैध हथियार जैसे 3 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
थाना नौगांव के ग्राम मड़रका से आरोपी भारत पटेल पिता नंदकिशोर पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मड़रका को अवैध देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना सटई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सादनी से आरोपी शिवाजी राजा पिता नारायण सिंह बुंदेला निवासी ग्राम सादनी थाना सटई को अवैध हथियार देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसारी से आरोपी रोशन यादव पिता संतोष यादव के पास से अवैध हथियार देसी कट्टा जप्त कर गिरफ्तार किया गया। थाना लवकुश नगर क्षेत्र अंतर्गत आरोपी शनि चौरसिया पिता दिलीप चौरसिया निवासी चौरसिया मोहल्ला लवकुश नगर को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों से अवैध हथियार जप्त कर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है। अवैध हथियार के विरुद्ध छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है।