पुलिस अधीक्षक नें पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक
अपराधिक प्रवृत्ति, गुंडा निगरानी बदमाशों पर सख्त निगरानी, अवैध हथियार के आरोपियों एवं हथियार तथा कारतूस के स्रोत के आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही

छतरपुर। आज पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा पुलिस लाइन पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में अपराधों की समीक्षा की गई। मीटिंग में जिले के समस्त थानों के अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरानी, गुंडा बदमाशों, आदतन अपराधियों की निरंतर निगरानी, क्षेत्र में शांति भंग या माहौल खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ संबंधी आरोपियों के साथ-साथ विक्रय करने वाले एवं अन्य स्रोत संबंधी के विरुद्ध भी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हथियारों का प्रदर्शन कर समाज में भय व्याप्त करने वालों पर भी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारी को निर्देश दिए, क्षेत्र के विद्यालयों में निरंतर भ्रमण करते रहें, संपर्क रखें, होने वाली गतिविधियों पर भी निगरानी रखें, विद्यालय के बाहर अनावश्यक लोग एकत्रित न होने पाए। नकारात्मक प्रभावी छात्रों की जानकारी जुटाए। प्रत्येक विद्यालय में पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाने एवं आवश्यक संपर्क नंबर के बैनर लगाए, साथ ही गोपनीय शिकायत पेटी भी प्रत्येक विद्यालय में रहे। महिला थाना प्रभारी एवं जिले के समस्त महिला पुलिस अधिकारियों को विद्यालयों में निरंतर प्रभावशील भ्रमण हेतु निर्देश दिए गए।
अनियंत्रित गति, बिना नंबर प्लेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही हेतु यातायात प्रभारी एवं समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, एवं जिले के समस्त थाना व प्रभारी, चौकी प्रभारी, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।