पुलिस की एडवाइजरी: किसी निमंत्रण या कहीं बाहर परिवारजन सहित जाने से पूर्व नजदीकी पड़ोसी एवं संबंधित थाना के बीट प्रभारी को सूचित करें

छतरपुर। वर्तमान समय में शीत ऋतु में क्षेत्र एवं मार्ग, गालियां सुनसान हो जाते हैं, अपराधिक प्रवृत्ति के लोग मूवमेंट व रैकी कर घटना को अंजाम दे सकते हैं। छतरपुर पुलिस निरंतर पेट्रोलिंग एवं पैदल भ्रमण पर है।
ऐसे अपराधिक प्रवत्ति, संदिग्ध, संदेहास्पद व्यक्तियों से सतर्कता हेतु एडवाइजरी जारी की जा रही है-
घर से बाहर या किसी कार्यक्रम में जाने पर कीमती सामान का ध्यान रखें, घर में कीमती सामान को एकांत रखने के बजाय, स्वयं या परिवारजन की उपस्थिति वाले कक्ष में सुरक्षित स्थान पर रखें।
किसी निमंत्रण, कार्यक्रम या कहीं बाहर परिवारजन सहित जाने से पूर्व नजदीकी पड़ोसी एवं संबंधित थाना के बीट प्रभारी को सूचित करें।
दुकान संचालक दुकान बंद करने के पश्चात कीमती सामान सुरक्षित स्थान पर रखें।
रहवासी कॉलोनी में रहने वाले एवं दुकान संचालक अपने दुकान या परिसर के आसपास कवरेज हेतु सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाए एवं सक्रिय रखें। प्रकाश व्यवस्था का आवश्यक इंतजाम रहे।
संदिग्ध, संदेहास्पद व्यक्तियों के मूवमेंट की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें, संदिग्ध परिस्थिति या अवस्था पाए जाने पर पुलिस कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर 7049101021 पर तत्काल सूचित करें।