सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल स्नेचर को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद
आरोपी अरमान खान के विरुद्ध मारपीट एवं अवैध हथियार जैसे 3 अपराध पूर्व से दर्ज

मध्यप्रदेश। छतरपुर नगर में एक छात्रा की मोबाइल झपटने संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अज्ञात स्नेचर/चोर की तलाश की गई। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल झपटने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अरमान खान पिता रमजान खान उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 1 वंधियन मुहल्ला विजावर को गिरफ्तार किया, चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी अरमान खान के विरुद्ध मारपीट एवं अवैध हथियार जैसे 3 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन निरी बाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी बिजावर उनि कमलजीत सिंह, प्रभारी साइबर सेल किशोर पटेल, उनि शेलेन्द्र चौरसिया, प्रआर राजू वर्मा, प्रआर जयवेदी, प्रआर उमेश तिवारी, आर. हरेन्द, आर मनीष साहू, थाना बिजावर पुलिस एवं साइबर टीम की भूमिका रही।