मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी खबर: बाबा बागेश्वर के घर में यह क्या हो गया?
भाई नें भाई सहित पूरे परिवार से तोड़ा रिश्ता

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई नें सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर सबको चौका दिया। धीरेन्द्र कृष्ण के भाई सलीग्राम गर्ग नें अपने बयान में कहा हैं की उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एवं परिवार से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। जिसकी जानकारी धीरेन्द्र कृष्ण के भाई सालिग़राम नें फैमिली कोर्ट कों भी दी हैं। जिसे बयान में सालिग़राम नें स्वीकार किया हैं। हालांकि शक्ति न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं कर्ता हैं। लेकिन बाबा के परिवार में अचानक यह सब होना और उनके भाई का अचानक यह बयान आने से तमाम तरह के कयास लगाए जा रहें हैं की बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के यहां सब ठीक नहीं चल रहा हैं।