उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस निर्माण एवं पीडब्लूडी भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा की

भोपाल। 09 अगस्त 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने रीवा प्रवास के दौरान शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस के नवीन भवन निर्माण तथा पीडब्लूडी भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यह कार्य 5 अक्टूबर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में रीवा में रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव का आयोजन प्रस्तावित है, इसलिए आयोजन से पूर्व सर्किट हाउस का नवीन भवन व पीडब्लूडी भवन पूर्णतः तैयार हो जाए। बैठक के दौरान उन्होंने शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, प्रभारी आयुक्त नगर निगम सौरभ सोनवडे सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।