Uncategorized

पुलिस ने कार से गांजा तस्करी कर रहे अंतराज्यीय 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

64 किलो से अधिक गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार कुल कीमत करीब 24 लाख रुपए बरामद, 2 सप्ताह में थाना ओरछा रोड, सटई, कोतवाली में 88 किलो से अधिक गांजा बरामद

@छतरपुर। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 92 प्रकरण एवं आबकारी में 2200 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 52 कुंतल से अधिक अफीम के पौधे, 1100 किग्रा से अधिक गांजा, स्मैक, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, 1200 से नशीली टैबलेट, 200 से अधिक इंजेक्शन, 20000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।

थाना ओरछा रोड पुलिस को विगत रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान झांसी खजुराहो फोरलेन हाईवे में एक सफेद रंग की अर्टिगा कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा धामची ब्रिज के पास घेराबंदी कर कार को सर्विस लेन में रोका गया। कार में बैठे व्यक्तियों को उतारा गया,  कार की विधिवत तलाशी ली गई कार की डिग्गी के अंदर 62 पैकेट मात्रा 64 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ। अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त आर्टिका कार की कीमत करीब 24 लाख रुपए बरामद की।

अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर- 1. शीतल प्रजापति पिता मूलचंद प्रजापति ग्राम खरेला महोबा उत्तर प्रदेश

2. राकेश प्रजापति पिता रामकिशन प्रजापति ग्राम लोदीपुर थाना बिंवार जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर थाना ओरछा रोड में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक रीता सिंह थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, साइबर प्रभारी उप निरीक्षक नेहा गुर्जर, प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव, राकेश, धनंजय, राहुल, भूपेंद्र अहिरवार, हितेंद्र दुबे, अरविंद कुशवाहा, आरक्षक भूपेंद्र यादव, भगवान दास, संग्राम सिंह, रविंद्र, सुरेंद्र तिवारी, अरविंद यादव, धर्मेंद्र, प्रशांत, हरिशरण एवं साइबर से विजय, धर्मराज, राजीव की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button