छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
पुलिस ने उ.मा विद्यालय घूरा का भ्रमण कर छात्र छात्राओं से सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने उ.मा विद्यालय घूरा का भ्रमण कर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच आपसी संबंध सुधारने की चर्चा की।
भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच आपसी संबंधों को सुधारने, सुरक्षा संबंधी उनकीं समस्याओं को जानना ,साइबर सेल की जानकारी दी गयी खासकर छात्राओ की समस्याओं पर विशेष महत्व दिया गया साथ शिक्षकों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई पुलिस का इसी प्रकार से अन्य स्कूलों में भ्रमण किया जायेगा जिससे छात्र छात्रायें शिक्षा पर ध्यान दे अपराध जैसी प्रवत्ति से दूर रहे।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)