एसपी अगम जैन ने पुलिसकर्मियों के किए तबादले

छतरपुर। एसपी अगम जैन ने प्रसासनिक व्यवस्था कों देखते हुए 1दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के किए तबादले किए हैं जिसमें उपनिरीक्षक– शिशिर तिवारी पुलिस लाइन से सिविल लाइन, सुमित सुमन पुलिस लाइन से कोतवाली, अंकुर चौबे पुलिस लाइन से कोतवाली।
प्रधान आरक्षक-
हृदेश चढ़ार हरपालपुर से बागेश्वर धाम, सरविंद्र चंदला से बमीठा।
आरक्षक–
वीरन लाल यादव पुलिस लाइन से बागेश्वर धाम, विपिन गुप्ता पुलिस लाइन से बक्सवाहा, मनोज कुमार पुलिस लाइन से हरपालपुर, अनुज चौरसिया बागेश्वर धाम से हरपालपुर, रामपाल खरे बक्सवाहा से हरपालपुर, अनिल कुमार यादव हरपालपुर से चौकी काकुनपुरा, भजनलाल गढ़ीमलहरा से नौगांव, ईश्वर पुलिस लाइन से बमीठा, जितेंद्र राजपूत पुलिस लाइन से किशनगढ़, रामनरेश खन्ना पुलिस लाइन से सरवई, प्रवीण सिंह पुलिस लाइन से चंदला, ऋषिकेश जाटव पुलिस लाइन से चौकी घुवारा।