पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है।
थाना बड़ा मलहरा पुलिस को रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान बमनी रोड ढाबा के पास एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित घूमने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर संदेही ने भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर रोका गया, तलाशी लेने पर अवैध 315 बोर का देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया। अवैध हथियार सहित पकड़ा गया आरोपी दिनेश चतुर्वेदी पिता बिहारी लाल निवासी वार्ड नंबर 15 कस्बा बड़ा मलहरा का निवासी है। यह एक आदतन अपराधी है, इसके विरुद्ध छेड़छाड़ अवैध हथियार मारपीट जैसे 7 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़ामलहरा में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, उप निरीक्षक रणबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, केरल प्रसाद, आरक्षक सतीश रघुनाथ सिंह तोमर की भूमिका रही।











