थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध देशी कट्टा एवं धारदार हथियार सहित पकड़े 4 आरोपी
4 दिन के अंदर जिले में 70 से अधिक आरोपियों को अवैध हथियार सहित किया गया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी दशरथ कुशवाहा पिता घनश्याम कुशवाहा निवासी सटई रोड गल्ला मंडी को 315 बोर का अवैध देसी कट्टा एवं कारतूस, आरोपी रोहित यादव पिता भान सिंह यादव निवासी लक्ष्मण कॉलोनी सटई रोड को अवैध धारदार हथियार, आरोपी रवि श्रीवास उर्फ रविंद्र पिता राम चरण श्रीवास सटई रोड छतरपुर को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया, आरोपी अंश दिहुलिया पिता अरविंद देरी रोड छतरपुर को 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
उक्त आरोपियों से अवैध हथियार जप्त कर उनके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है। अवैध हथियार के विरुद्ध छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, उप निरीक्षक से शिशिर तिवारी, प्रधान आरक्षक तुलसी मौर्य, हरि शरण यादव, राजू वर्मा, भूपेंद्र सिंह, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, भूपत सिंह, पुष्पेंद्र, धर्मेंद्र चतुर्वेदी एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।