थाना हिनौता पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है।
थाना हिनौता पुलिस को आज दोपहर रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम बघारी पहाड़ी के पास एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित घूमने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर संदेही ने भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर रोका गया, तलाशी लेने पर अवैध 315 बोर का देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया। अवैध हथियार सहित पकड़ा गया आरोपी सियांशु भुर्जी पिता पंचा भुर्जी निवासी ग्राम बघारी थाना हिनौता का रहने वाला है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अवैध हथियार का प्रदर्शन करते फोटो भी वायरल हुई थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना हिनौता में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिनौता उप निरीक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक सत्येंद्र सेन, रामनरेश राजपूत, कमलेंद्र सिंह की भूमिका रही।