छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की

जन-जन तक परियोजना के लाभ की जानकारी पहुंचाने के निर्देश, 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित

छतरपुर ज.सं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल से वीसी के माध्यम से केन बेतवा परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 25 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का खजुराहो से भूमि पूजन कार्यक्रम होना प्रस्तावित है।

छतरपुर एनआईसी कक्ष से वीसी के माध्यम से कमिश्नर सागर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एएसपी विक्रम सिंह, डिप्टी कलेक्टर जीएस पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए जन जागरण अभियान चलाएं। यह परियोजना बुंदेलखंड की तकदीर बदल देगी और इस आयोजन का हिस्सा बनने से जीवन भर याद रहेगा। साथ ही मुख्य मार्गो एवं ग्रामों में कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी आयोजित करने के निर्देश दिए और स्कूलों में जल संग्रहण पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिताएं, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं जल संरक्षण संवर्धन परियोजना के लाभ के संदेशों का दीवार लेखन कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही स्कूलों में भी गतिविधियों का आयोजन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जन जागरण, भजन मंडली और मंदिरों में सुंदरकांड के माध्यम से निचले स्तर तक गांव-गांव तक आयोजन की जानकारी और केन बेतवा लिंक परियोजना से होने वाले लाभ की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पूरी रूपरेखा के साथ जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साधु, संत, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन एवं तहसील स्तर से भी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करें। इसके अलावा किसान सम्मेलन कराने, बाईक रैली, साईकिल रैली आयोजन कराने के निर्देश दिए। छतरपुर कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की रूपरेखा एवं होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button