प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व कार्यक्रम की तैयारियों की सांसद व्ही.डी शर्मा ने की समीक्षा
25 दिसंबर को खजुराहो में प्रस्तावित कार्यक्रम में केन बेतवा लिंक परियोजना की मिलेगी सौगात, जिले में उत्साह से शुरू हुआ जनजागरण, नदी जोड़ो परियोजना के बताए जा रहे फायदे, कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण

छतरपुर ज.सं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय केन बेतवा लिंक परियोजना की 25 दिसंबर को सौगात मिलने जा रही है। जिसका अधिक फायदा बुंदेलखंड क्षेत्र को होगा। जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम खजुराहो से प्रस्तावित है। रविवार को कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्थाओं के संबंध में खजुराहो नगर परिषद में सांसद वी.डी. शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला (बबलू), नगरपरिषद अध्यक्ष पप्पू अवस्थी चौधरी, मुकेश सिंह चतुर्वेदी, चंद्रभान सिंह गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहर, एडीएम मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कलेक्टर जीएस पटेल, एएसपी विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल के द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन से लेकर, कार्यक्रम स्थल की तैयारियों के बारे में संपूर्ण जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। जिसमें केन बेतवा परियोजना की जानकारी में ढोड़न बांध की निर्माण लागत, सिंचाई क्षेत्र से लाभ, लाखों लोगों को पेयजल लाभ, कार्यक्रम स्थल का लेआउट, कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था, हितग्राहियों को लाने का बस रूट प्लान, पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्सन प्लान, परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए जल उत्सव के आयोजन एवं जागरूकता गतिविधियों के बारे में बताया गया।
सांसद श्री शर्मा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि लोगों को कनेक्ट करने के लिए एक-एक दिन एक-एक गांव में पहुंचे जिससे माहौल बने। केन बेतवा का परिदृश्य कैसे बदलेगा सभी जनप्रतिनिधि एक-एक दिन स्थानों पर जाएं। पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले के प्रशासन के साथ पहुंच नीचे गांव तक हो। जल कलश यात्राएं हो जो लोगों को कनेक्ट करें। उन्होंने कहा कार्यक्रम में लोगो के आने की समुचित व्यवस्था रहे और हर गांव से लोग पहुंच सके। उन्होंने पर्यटन विभाग से भी केन बेतवा परियोजना के बारे में लोगों को जोड़ने के लिए कहा। बैठक के उपरान्त कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया गया।











