कटनीमध्यप्रदेश

साइबर जागरूकता के लिए पुलिस ने किया नुक्कड़ नाटक, पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एडिशनल एसपी संतोष डहेरिया व स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के दिशा निर्देश पर बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव व उनके साथ उपस्थित प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा, शिव सिंह आरक्षक राजवान पटेल, अजय कलमे, महिला आरक्षक रोशनी पटेल, सैनिक संजय दुबे, अशोक तिवारी ने अपने पुलिस बल के साथ बाकल थाना के अवंती बाई तिराहा में नुककड सभा के माध्यम से किसान तथा ग्रामीणों कि जमा पूंजी को साईबर ठगी के माध्यम से बचने के ऊपाय बताए एंवम सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक,व्हाट्सएप, को भी सुरक्षित तरीके से ईस्तेमाल करने के संबध मे तथा यातायात तथा नशा मुक्ति को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया जिसमे अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे। बाकल थाना प्रभारी के इस प्रयास से क्षेत्र के लोग ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। कटनी पुलिस द्वारा साईबर संबधी अपराधो मे कमी लाने का सराहनीय प्रयास निरंतर जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button