कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका: भाजपा छोड़कर आने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और रोशनी यादव को नहीं दिया टिकट

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा छोड़कर आने वाले दिग्गज नेताओं को कांग्रेस ने जोर का झटका दिया है। इन नेताओं को टिकट नहीं देने से निराशा हाथ लगी है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 230 सीटों में से 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। विरोध के बाद पार्टी ने तीन सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। अब सिर्फ बैतूल जिले की आमला सीट पर पेंच फंसा है। यहां पर पार्टी डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे को लेकर कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है। सरकार ने बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। टिकट की आस में भाजपा छोड़कर आने वाले वीरेंद्र रघुवंशी और निवाड़ी में रोशनी यादव का पार्टी ने टिकट नहीं दिया।
अभी नहीं लिया विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कोई निर्णय-
कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने डेढ़ महीने पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। रघुवंशी शिवपुरी से टिकट मांग रहे थे। उनका टिकट तय भी माना जा रहा था, लेकिन पहली ही सूची में पिछोर विधायक केपी सिंह को शिवपुरी से प्रत्याशी बना दिया गया। इसके बाद रघुवंशी समर्थकों ने भोपाल में विरोध जताया। इस पर पीसीसी चीफ ने उनको जाकरपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद दिग्विजय सिंह और कमलनाथ में नोंकझोंक भी देखने को मिली। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपुरी से टिकट बदलकर वीरेंद्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब वीरेंद्र रघुवंशी अपने समाज के लोगों के साथ बैठकर कर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।