भाजपा के 18 साल कुशासन के नाम रहे: आलोक चतुर्वेदी
विधायक ने कहा जनता लाएगी बदलाव, सुधरेगी व्यवस्था छतरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाईं एक दर्जन चौपालें

छतरपुर। छतरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद निरंतर अपने क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बीते रोज शहर से लेकर गांव तक लगभग एक दर्जन स्थानों पर जन चौपालें लगाकर लोगों से संवाद किया एवं घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने महर्षि स्कूल के समीप बीड़ी कॉलोनी, शिवनगर एवं कृष्णा कॉलोनी के साथ-साथ ग्राम नंदगांयकला, लक्ष्मनपुरा, आमखेरा और परापट्टी में लोगों से संवाद किया।
इस अवसर पर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, परीक्षाओं में घोटाले हो रहे हैं, नौकरियों में रिश्वतखोरी चल रही है, आम जनता छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एक माफिया तंत्र स्थापित कर दिया है जिससे आम जनता को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जनता इस बार बदलाव ला रही है। किसान खाद-बीज को लेकर हुईं दिक्कतों को याद करके मतदान करेंगे। महिलाएं महंगाई और अत्याचार के मामलों का जवाब देंगी, युवा बेरोजगारी और घोटालों का हिसाब लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने के लिए तैयार है। उन्होंने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनते ही छतरपुर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश के सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में तब्दील करेंगे।