22 लाख 80 हजार रुपए की जप्ति के साथ पशु तस्करो पर हुई कार्यवाही

कटनी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने गौव वंस की रक्षा मे एक ठोस कार्रवाई की पशु तस्करो को सायद यह नही मालूम की विजयराघवगढ़ थाने की बागडोर किस के हाथ है अपराध कितनी भी सावधानी से किया जाए थाना प्रभारी रितेश शर्मा की नजरो से बच पाना नामुमकिन है। आज विजयराघवगढ़ पुलिस ने 2 लाख 80 हजार रुपये कीमती मवेशियों एवं 20 लाख कीमती वाहन ट्रक जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की।
कटनी पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने अपने कुछ विषवसनिय पुलिस बल की टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पशुओं की तस्करी मे उपयोग करने वाले वाहन को राजसात की प्रक्रिया प्रारंभ कर कार्यवाही की गयी। बता दे की आज दिनांक 29/12/24 को ग्राम टीकर भटिया में एक टाटा कम्पनी का ट्रक UP73A3815 जिसमे मटमैले रंग की तिरपाल से ढका हुआ वाहन तस्करी करते विजयराघवगढ़ पुलिस के हथथे चढा।
जब पुलिस ने तिरपाल को खोल कर चैक किया तो ट्रक में 02 नग भैंस कीमती करीबन 80 हजार व 08 नग पड़ा मवेशी करीबन 2 लाख रुपये के अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक बंधक बना कर बध करने के उद्देश्य से उनके सींग व पैर बांधकर कम जगह मे अधिक मवेशी भरे हुये थे। जिसके बाद ट्रक चालक व ड्राइवर के साथी से पुलिस से पुछताछ की पहले तो ड्राइवर कुछ बताना नही चाह रहा था किन्तु पुलिस ने जब उसे सच्चाई बताने के लिए तेज आवाज मे कहा तो चालक ने अपना नाम रिजवान अहमद पिता स्व अब्दुल हमीद उम्र 26 साल निवासी ननवई थाना कोखराज जिला कोशाम्बी (उ.प्र.) तथा साथी मोह.सरवर पिता मोह. हनीफ उम्र 50 साल निवासी टीकर (बंजारी) बताया थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने थाना विजयराघवगढ़ से मवेशियों को लाने ले जाने के सबंध में वैध दस्तावेज चाहे किन्तु कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। रिजवान अहमद द्वारा मवेशियों को छत्तीसगढ कोतमा तरफ से ट्रक में ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पूर्वक वध करने के उद्देश्य से ट्रक में मवेशियों को लोड कर सतना नजीराबाद तरफ बेचने हेतु ले जाना बताया।
उक्त ट्रक कीमती करीबन 20 लाख रुपये एवं मवेशियों की कुल कीमत करीबन 2 लाख 80 हजार रुपये की होना बताया। उक्त मवेशियों को ट्रक क्र. UP73A3815 सहित समक्ष गवाहान के मुताबिक जब्ती पत्रक के घटना स्थल से, जब्त कर कब्जे मे पुलिस ने लिया तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
जब्त मवेशियों का डाक्टरी परीक्षण कराकर मवेशियों को सुरक्षित मुरलीधर गौशाला बकठा में रखा गया, जब्त वाहन के राजसात की कार्यवाही हेतु विस्तृत रिपोर्ट जिला दण्डाधिकारी महोदय कटनी को भेजा गया। इस पुनित कार्य मे गौव वंस की रक्षा करने वाले विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी ( निरीक्षण) रीतेश शर्मा थाना, सउनि जयराम साकेत, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक पप्पू प्रजापति, चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)