दो दिनों में राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को डिस्पोज करें: कलेक्टर
कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान 3.0 के लंबित प्रकरणों की व्ही.सी. के माध्यम से समीक्षा की, खराब परफोर्मेंश होने पर बक्सवाहा तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकने शोकॉज

छतरपुर ज.सं। शासन के निर्देशानुसार छतरपुर जिले में राजस्व महाअभियान 3.0 अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत राजस्व के लंबित प्रकरणों का लगातार निराकरण किया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कलेक्ट्रेट स्थिति व्ही.सी. कक्ष से जिलेभर के राजस्व अधिकारियों से अभियान अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण कि प्रगति की तहसीलवार समीक्षा की। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल, एसएलआर आदित्य सौनकिया, एसडीएम अखिल राठौर, खनिज अधिकारी अमित मिश्रा एवं व्ही.सी. के माध्यम से जिलेभर के एसडीएम एवं तहसीलदार जुड़े रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्यअनुरूप प्रगति बढ़ाए और फोकस करते हुए प्रकरणों को डिस्पोज करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने एसडीएम को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में पटवारियों के साथ बैठक करने एवं अनुभाग स्तर पर कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खराब परफोर्मेंस वाली तहसीलों के कार्यों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दो दिवस में लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति बढ़ाएं, नही तो संबंधित के विरूद्ध सस्पेंशन की कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एसडीएम और तहसीलदार बटांगन करते समय रिकॉर्ड को ठीक तरह से देखें ताकि बटांगन पूरी तरह से सही हो सके। उन्होंने अभिलेख दुरुस्ती और नक्शा तरमीम करने के भी निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान राजस्व संबंधी सभी कार्यों में बक्सवाहा तहसीलदार के खराब परफोर्मेंश पर वेतन वृद्धि रोके जाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आधार से खसरा लिंकिंग, फार्मर आईडी, पीएम किसान ईकेवायसी सहित स्वामित्व योजना के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पटवारी स्तर पर लंबित जियो टेगिंग एवं प्रथम एवं द्वितीय प्रकाशन कराए जाने के कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
अवैध उत्खनन और भण्डारण के संबंध में कार्यवाही के निर्देश-
कलेक्टर श्री जैसवाल ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान 3.0 में ही जिले में अवैध उत्खनन और भण्डारण के विरूद्ध अगले 15 दिनों तक लगातार सघन चेकिंग करते हुए कार्यवाहियां करें। साथ ही एसडीएम को स्वीकृत खदानों के मूल्यांकन के लिए दल बनाकर खदान में कितना खनन हुआ है और कितनी रॉयल्टी जमा कराई गई आदि की जांच कराएं और बकाया राजस्व वसूली भी करें। कलेक्टर ने कहा जो अवैध भण्डारण एवं उत्खनन करते पाए जाए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही एवं पेनाल्टी अधिरोपित करने का प्रस्ताव भेजें।
चित्रकूट में कुंभ मेले के मद्देनजर बॉर्डर की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाने के निर्देश–
कलेक्टर छतरपुर ने चित्रकूट में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के मद्देनजर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने जिले लगने वाली उ.प्र. की सीमा पर चेक पोस्ट बनाएं और बैरियर लगाकर आने जाने वालों की चेकिंग करें। साथ ही सी.सी.टी.वी. के माध्यम से मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा निकलने वाले वाहनों की पुलिस के समन्वय से नियमानुसार चेकिंग करें और रजिस्टर में एंट्री करें।