दो मोटर साईकिल आपस में टकराई, 05 घायलों को डायल 112 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

सिंगरौली। जिले के थाना सरई क्षेत्र में मायापुर गाँव तिराहे के पास दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 05 लोग घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 03-01-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सरई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112 स्टाफ आरक्षक अंकित शुक्ला एवं पायलेट मोहन यादव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 05 घायलों क्रमशः कोशलेंद्र गुप्ता पिता आदित्य गुप्ता उम्र 40 साल, उदय सिंह पिता सुखदेव सिंह उम्र 45 साल, गौतम सिंह पिता मान सिंह उम्र 45 साल, शंकर सिंह पिता मान सिंह उम्र 35 वर्ष, रागिनी गुप्ता पिता कोशलेंद्र गुप्ता उम्र 11 साल को डायल-112 स्टाफ ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर सरई अस्पताल में भर्ती करवाया । डायल-112 जवानों की तत्परता से सभी घायलों को समय पर उपचार मिला ।