मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली
35 वर्षीय महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112 पुलिस जवानों ने महिला को अस्पताल पहुँचाया

सिंगरौली। जिले के थाना बैढन क्षेत्र के सिमरिया गाँव में एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 03-01-2025 को रात्रि 01:41 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैढन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक राम कृष्ण बागरी पायलेट प्रकाश सिह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से 35 वर्षीय महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। महिला के पति ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी थी।
डायल-112 स्टाफ परिजन के साथ पीड़ित महिला को एफ आर व्ही वाहन से अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए, रास्ते में चिकित्सा वाहन के मिल जाने से महिला को चिकित्सा वाहन द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया ।