मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
कलेक्टर के निर्देशन में अवैध शराब के डेरों पर आबकारी टीम ने की कार्यवाही
20 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 1800 कि.ग्रा.महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया

छतरपुर ज.सं। शासन द्वारा प्रदेश में संचालित अवैध मदिरा के अभियान के तारतम्य में पुनः 5 जनवरी को छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध सहायक आबकारी आयुक्त भीमराव वैद्य के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। जिसमें आबकारी विभाग की टीम द्वारा थाना हरपालपुर अंतर्गत ग्राम सरसेड, इमलिया स्थित कबूतरा डेरे पर उपलंभन की कार्यवाही की गई।
जिसमे आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला जिनका पता लगाया जा रहा है। कार्यवाही में 20 लीटर हाथभट्टी मदिरा,1800 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए है।