मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: मध्यप्रदेश पर्यटन के ऑफ बीट डेस्टिनेशन को प्रमोट करेंगे बाइकर्स, आज 28 बाइकर्स पहुंचेंगे खजुराहो

छतरपुर ज.सं। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाइकिंग इवेन्ट श्राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 (तृतीय संस्करण) 05 जनवरी से शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ संयुक्त संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड संतोष श्रीवास्तव, कार्यपालिक निदेशक पर्यटन निगम अरुण पालीवाल एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्लैग ऑफ कर सुपर बाइक रैली को मध्यप्रदेश भ्रमण के लिए रवाना किया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संस्था मोस्टेच के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।

बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत होंगे बाइकर्स-
संयुक्त संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड ने बताया कि बाइकर्स 07 जनवरी 2025 मंगलवार को टीकमगढ़ से खजुराहो पहुंचेंगे। जहां वह एक दिन रुककर हेरिटेज वॉक, आदिवर्त ट्राइबल म्यूजियम विजिट, लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत होंगे। खजुराहो से पन्ना के रास्ते बाइकर्स सतना, रीवा एवं सीधी मार्ग से एमपीटी के परसिली रिसोर्ट पहुंचेगे, यहां वह वेयरफुट सेंड ट्रेक, वर्ड वॉचिंग, जंगल वॉक, मिलेट म्युजियम विजिट और होम स्टे में रात्रि विश्राम करेंगे।

28 बाइकर्स ले रहे भाग-
राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 में इस वर्ष 28 बाइकर भाग ले रहे हैं, इनमें दो महिला बाइकर भी हैं। राइडर्स मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर एवं राजस्थान से हैं। एमपीटीबी ने बाइकर्स रैली के साथ एक एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी शामिल की है ताकि बाइकर्स को किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित असुविधा न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button