मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
उज्जैन की संस्कृति को समझने और ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए छतरपुर से दल रवाना

छतरपुर ज.सं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र छतरपुर के तत्वाधान में माय भारत अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 25 युवा सदस्य एवं दो एस्कॉर्ट उज्जैन में आयोजित अंतर युवा जिला आदान-प्रदान कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अरविंद सिंह यादव ने बताया कि 27 सदस्यीय दल को उज्जैन के लिए रवाना किया गया।
जो 5 दिन तक उज्जैन की संस्कृति को समझेंगे वहां के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और वापस आकर वहां के अनुभवों को छतरपुर के युवाओं से साझा करेंगे। इसी क्रम में 11 जनवरी से 15 जनवरी तक छतरपुर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भी दल को भ्रमण कराया जाएगा।