मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली

छात्र/छात्राओं को कराया गया थाना का भ्रमण

सिंगरौली। जिले के थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर एनटीपीसी विन्ध्यनगर के छात्र/छात्राओं को कराया गया थाना भ्रमण।

कार्यक्रम का विवरण-
हर बच्चे में पुलिस के कामकाज को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है कि पुलिस कैसे काम करती है, उनकी कार्यप्रणाली क्या होती है? कैसे थाने में कामकाज होता है, किस तरह से अपराधियों से निपटा जाता है, इन्हीं जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए व बाल मित्र योजना एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बच्चों के मन से पुलिस का भय दूर करने बावत् थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती निरीक्षक अर्चना द्वारा आज दिनांक 08.01.2025 को सरस्वती शिशु मंदिर एनटीपीसी विन्ध्यनगर के छात्र / छात्राओं को थाना विन्ध्यनगर में बुलाकर भ्रमण कराया, जिसमें लगबग 60 छात्र / छात्राएं एवं शिक्षक, शिक्षिकायें सहभागी बने।

नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर पी.एस. परस्ते एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा थाना भ्रमण पर आये छात्र / छात्राओं को प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करना, शिकायत लिखवाना, आनलाइन रिपोर्ट, 100 डायल, अपराध के कारण एवं दण्ड प्रावधान, प्राथमिक जेल आदि की जानकारियां दी गईं । थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है । पुलिस से आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप निर्भिक होकर अपनी शिकायत पुलिस थाना आकर कर सकते हैं। आपातकालीन 100 नम्बर पर डायल कर सकते हैं। पुलिस थाने की महिला अधिकारियों ने बालिकाओं को गुड टच.बेड टच की जानकारियों से अवगत कराया और आत्मरक्षा करने के तरीके सिखाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button