मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़: डॉ राजेंद्र धामनिया के यहां जिला प्रशासन ने की छापामार कार्यवाही

छतरपुर। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और सीएमएचओ ने मारा छापा डॉ राजेंद्र धामनिया के यहां की गई छापामार कार्यवाही, मेट्रो सिटी हॉस्पिटल भी पहुंची टीम, अस्पताल में भर्ती मरीज को घर में बुलाकर मनमाने दाम लेकर करते हैं ईलाज, विधायक अरविंद पटेरिया ने कलेक्टर से की थी शिकायत, एसडीएम अखिल राठौर और सीएमएचओ आरपी गुप्ता सहित टीम मौके पर।