मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
नंदीबाला मंदिर में होली महोत्सव कल

छतरपुर। शहर के ग्वालमगरा तालाब के समीप स्थित प्राचीन नंदीबाला मंदिर में आज धूमधाम होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।
सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इंद्रधनुषीय रंगों के पावन पर्व होली के उपलक्ष्य में आज दिनांक 31 मार्च को सायं 7 बजे से नंदीबाला मंदिर में भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें राधा कृष्ण की सजीव झांकी सजाकर फूलों से होली खेली जाएगी साथ ही पारंपरिक होली भजनों व बुंदेली फागों के गायन का रंगारंग कार्यक्रम होगा जिसमें अनेक कलाकारों की फागों की प्रस्तुति होगी ।
सनातन धर्म सेवा समिति व नंदीबाला मंदिर पब्लिक ट्रस्ट ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं माताओं बहिनों से उक्त धर्ममय होली महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है ।